गोमांस के साथ एक गिरफ्तार

आदित्य बरनवाल
अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में को उ0नि0 प्रदीप यादव थाना कमरौली मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र के दौरान सूचना पर अभियुक्त रईस पुत्र मो0 सईद नि0 ग्राम शिवदीन मिश्र का पुरवा मजरे सौना थाना कमरौली जनपद अमेठी को शिवदीन मिश्र का पुरवा मोड़ के पास से समय करीब 12:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया तथा मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त कब्जे 01 कुन्तल गोमांस बरामद हुआ।
The post गोमांस के साथ एक गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.