एसडीएम व एडीओ सहकारिता ने सहकारी समितियों का किया निरीक्षण
संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित सहकारी समितियों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर संजय मिश्र उपजिलाधिकारी बदलापुर व नागेन्द्र प्रताप एडीओ सहकारिता विकास खण्ड बदलापुर ने किया। देखा गया कि अधिकारीद्वय ने तियरा, घनश्यामपुर, रजनीपुर, केवटली कला, शाहपुर, रामनगर आदि समितियों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि समितियों द्वारा किसानों को यूरिया वितरण सुचारू ढंग से हो रहा है। इस दौरान नागेन्द्र प्रताप ने बताया कि किसानों से वार्ता कर उनका फीड बैक लिया गया। किसानों ने बताया कि निर्धारित मूल्य पर समय से उर्वरक प्राप्त हो रहा है।
The post एसडीएम व एडीओ सहकारिता ने सहकारी समितियों का किया निरीक्षण appeared first on Tejas Today.