देवर ने भाभी के साथ किया ऐसा…
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बैसपार ग्राम पंचायत में पारिवारिक विवाद के चलते देवर ने भाभी को लाठी से मारकर घायल कर दिया जिसके बाद घयल भाभी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। जानकारी के अनुसार कुछ पारिवारिक विवाद के चलते देवर ने अपनी भाभी को लाठी-डंडों से पीटा।

घायल महिला लक्ष्मीना देवी ने बक्शा थाने पर आकर तहरीर दी कि उनके देवर राहुल और राजू ने लाठी-डंडों से मारकर उन्हें घायल कर दिया है जिससे उनके सिर पर गंभीर चोंट आई है। इसको देखते हुए उन्हें इलाज के लिए सीएससी नौपेड़वा लाया गया। अग्रिम कारवाई के लिए थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है।
The post देवर ने भाभी के साथ किया ऐसा… appeared first on Tejas Today.