अत्यधिक शराब के सेवन से अधेड़ की हुई मौत
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के साहबगंज निवासी एक व्यक्ति की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गयी। बताते हैं कि स्थानीय नगर के साहबगंज निवासी अजय ठठेरा 36 वर्ष पुत्र स्व नंदलाल का लगभग एक पखवारे पूर्व किसी घरेलू विवाद को लेकर पत्नी से झगड़ा झंझट हो गया था जिससे क्षुब्ध होकर अपने मायके चली गयी थी।

इस संबंध में अजय के भाई विजय ने बताया कि जब से अजय की पत्नी अपने मायके गई है तभी से वह गुमसुम बना हुआ था और खाना पीना सब छोड़कर दिन रात शराब का ही सेवन करता रहता था। मना करने पर किसी की बात भी नही मानता था। गुरुवार को अपराह्न लगभग साढ़े 3 बजे अत्यधिक शराब के सेवन से उसकी मौत हो गयी। अजय की मौत की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सन्तोष शुक्ला मौके पर पहुँचकर मृतक अजय के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करा कर अन्त्य परीक्षण के लिए जौनपुर भेज दिया।
The post अत्यधिक शराब के सेवन से अधेड़ की हुई मौत appeared first on Tejas Today.