– Advertisement –
मोहर्रम का लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
एसडीएम, सीओ, कोतवाली पुलिस समेत पीएसी के जवान रहे मौजूद
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मोहर्रम के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं शासन के निर्देशों के पालन के क्रम में फ्लैग मार्च निकला। लोगों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मोहर्रम मनाने की अपील की गयी। वहीं अराजक तत्वों को दूर रहने हेतु आगाह किया गया। भारी फोर्स देख लोगों ने जहां शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम बीतने की चर्चा रही। वहीं व्यवस्था में खलल डालने वालों में दहशत व्याप्त हुआ। उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा के नेतृत्व में बड़ागांव व नगर में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह समेत कोतवाली के जवान एवं दो बटालियन पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर मोहर्रम के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवेदनशील बड़ागांव बाजार समेत व नगर के भादी खास, शाहपंजा पुराना चौक व एराकियाना मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया। वहीं उपजिलाधिकारी ने लोगों को ताजिया व जूलूस न उठाने की हिदायत दिया है। वहीं क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर हैं। पुलिस के जवान एवं खुफिया विभाग के लोग सादी वर्दी में ऐसे लोगों को चिंहित कर रहे हैं। लिहाजा ऐसे किसी भी काम से परहेज करें जो आप को परेशानी में डाल दे। इस दौरान कोतवाली एसआई जय प्रकाश यादव, एसआई मंशा राम, एसआई सदानंद सिंह, एसआई वीरेंद्र बहादुर सिंह, एसआई सितलू राम, एसआई प्रभूनाथ यादव आदि मौजूद रहे।
– Advertisement –