slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सिकरारा बाजार

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सिकरारा बाजार


गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सिकरारा बाजार

शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर पकड़ा

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय बाजार में गुरूवार की सुबह हुई फायरिंग की घटना में एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। उक्त युवक के शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर असलहा सहित पकड़ लिया। वहीं उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसओ सैयद हुसैन मुंतजर ने बदमाश व पीडि़त को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सिकरारा बाजार बृहस्पतिवार को सुबह ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सुबह करीब छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने बाजार निवासी रवि गौड़ (27) पुत्र कपिल गौड़ निवासी ताहिरपुर जो कि सिकरारा बाजार में इलेक्ट्रिक मिस्त्री है। सुबह बाजार के समीप मंदिर में टहल रहा था, तभी बाइक से आये बदमाशो ने तमंचे से फायर कर दिया।

संयोग से फायर मिस हो गया।बदमाशों ने तीन बार गोली चलाई लेकिन रवि बचने में सफल रहा। शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर असलहा सहित पकड़ लिया। वहीं उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसओ सैयद हुसैन मुंतजर बदमाश व रवि को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी शेरू यादव इसी क्षेत्र के सतलपुर गांव का निवासी है।जल्द ही उसका दूसरा साथी भी पकड़ा जाएगा। गोलीबारी की घटना से बाजार में सनसनी मच गई। स्थानीय निवासी दहशत में हैं। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है। वही बाजार में चर्चा है कि बीते बुधवार को इलेक्ट्रिक दुकानदार व उक्त बदमाश से कुछ बतकहनी भी हुआ था। इस विषय में बताया गया है कि बदमाशों द्वारा पहले रविन्द्र के साथ मारपीट की गई इसके बाद जब वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने लगा तो असलहे से उसके ऊपर फायरिंग की गई जिसमें वह साफ़ साफ़ बच गया।

अत्यधिक शराब के सेवन से अधेड़ की हुई मौत Police did flag march for Muharram 101 year old woman passed away Everyone is getting upset due to inflation, how will it work? SDM and ADO Cooperative inspected cooperatives स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं PIZZA PARADISE STARTED FRESH & HYGIENIC PIZZA & BURGER HOME DELIVERY FOR YOU STARTING WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR Order Now 95191249797, 9670609796 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

The post गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सिकरारा बाजार appeared first on Tejas Today.



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn