गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सिकरारा बाजार
शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर पकड़ा
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय बाजार में गुरूवार की सुबह हुई फायरिंग की घटना में एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। उक्त युवक के शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर असलहा सहित पकड़ लिया। वहीं उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसओ सैयद हुसैन मुंतजर ने बदमाश व पीडि़त को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सिकरारा बाजार बृहस्पतिवार को सुबह ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सुबह करीब छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने बाजार निवासी रवि गौड़ (27) पुत्र कपिल गौड़ निवासी ताहिरपुर जो कि सिकरारा बाजार में इलेक्ट्रिक मिस्त्री है। सुबह बाजार के समीप मंदिर में टहल रहा था, तभी बाइक से आये बदमाशो ने तमंचे से फायर कर दिया।

संयोग से फायर मिस हो गया।बदमाशों ने तीन बार गोली चलाई लेकिन रवि बचने में सफल रहा। शोर मचाने पर बाजार वासियों ने बदमाश को दौड़ा कर असलहा सहित पकड़ लिया। वहीं उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसओ सैयद हुसैन मुंतजर बदमाश व रवि को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी शेरू यादव इसी क्षेत्र के सतलपुर गांव का निवासी है।जल्द ही उसका दूसरा साथी भी पकड़ा जाएगा। गोलीबारी की घटना से बाजार में सनसनी मच गई। स्थानीय निवासी दहशत में हैं। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है। वही बाजार में चर्चा है कि बीते बुधवार को इलेक्ट्रिक दुकानदार व उक्त बदमाश से कुछ बतकहनी भी हुआ था। इस विषय में बताया गया है कि बदमाशों द्वारा पहले रविन्द्र के साथ मारपीट की गई इसके बाद जब वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने लगा तो असलहे से उसके ऊपर फायरिंग की गई जिसमें वह साफ़ साफ़ बच गया।
The post गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सिकरारा बाजार appeared first on Tejas Today.