– Advertisement –
जौनपुर में गंगा समग्र का कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। मां गंगा की सहायक नदी आदि गंगा गोमती की स्वच्छता व निर्मलता को गति देने के लिए पालिटेक्निक चौराहा पर स्थित जिला कार्यालय का उदघाटन मुख्य अतिथि अंबरीश प्रांत संगठन मंत्री गंगा समग्र काशी प्रांत द्वारा हुआ। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि गंगा समग्र अर्थात् जो नदियां गंगा से मिलती हैं, उन पर अधिक कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि यही सहायक नदियां वर्षा ऋतु में खेतों व नदियों के किनारों की जमा गंदगी एवं हानिकारक तत्वों को गंगा में ले जाती हैं। इसके जाने से गंगा जल को शुद्ध व स्वच्छ रखने वाले अनेक जीव जन्तु नष्ट हो जाते हैं।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

अतः इस पुनीत कार्य के लिए समाज में नदियों के लिए भावना जागृत करने की आवश्यकता है। जब भी हम किसी नदी पर जाएं तो स्नान से पूर्व कुछ पल नदियों की स्वच्छता में भी लगाए, इसके अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई, छायादार वृक्षारोपण, सुन्दर पुष्प वाटिका, स्नान व पेय जल की व्यवस्था भी ठीक करें। मां गंगा का आशीष हम पर सदैव बना रहे इसके लिए हमें नदियों को, कचरा मुक्त, रसायन मुक्त और पॉलीथिन मुक्त करना होगा। जिला संयोजक भृगुनाथ पाठक ने बताया कि इस दिशा में गंगा समग्र की टोली पालक शिव प्रकाश के दिशा निर्देशन में रामजानकी मन्दिर, तूतीपुर घाट पर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में गंगा समग्र के सह संयोजक अवनीश उपाध्याय, डा. अभिषेक श्रीवस्तव, अतुल जायसवाल, डा सुधीर उपाध्याय, डा. कमलेश निषाद, सन्तोष श्रीवास्तव, अतुल सिंह, अवधेश गिरी, रमेश श्रीवास्तव, विजय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
– Advertisement –