छत्तीसगढ़ की धरा को सुशोभित करती यशा
जय प्रकाश तिवारी
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की मिट्टी की महक आज चारों कोनों में महती है छत्तीसगढ़ में बहुत से हुनरमंद है जिन्होंने अपने हुनर के माध्य्म से आज छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर दिया है इसी कड़ी में जिदगीं फाउंडेशन की फाउंडर व डायरेक्टर श्रीमती डॉ. यशा हिमांशू वेंगड ने भी अपने नाम के साथ छतीसगढ़ का नाम रोशन कर दिया है डॉ यशा वेंगड एक समाज सेविका है जिन्होंने पिछले 10 सालों में लगातार निशुल्क प्रणाली में दिव्यांग बच्चों के साथ किन्नर समुदाय व गरीब महिलाओं के रोजगार व शिक्षा के लिए कार्य किया है करोना काल मे भी अपनी संस्था के माध्यम से बहुत गरीब व कमजोर वर्ग के लोगो की सहायता की है छतीसगढ़ को यशा वेंगड ने राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर पिछले कई वर्षों से गौरवांवित करते आ रही है। पर इस बार उन्हें अन्तरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने जा रहा 29 अगस्त को भोपाल में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है

जिसमे अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी बड़े लोग उपस्थित होंगे जहां पर डॉ. यशा वेंगड को जिदगीं फाउंडेशन के सराहनीय कार्य व नि:शुल्क मन से किये गए सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस समाहरोह के आयोजक CBG EDU International जिनके द्वारा डॉ यशा को इटरनेशनल आइकॉन अवार्ड दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए डॉ यशा ने बजाज जी को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि आज भी अच्छे और सच्चे लोग सच्चे कार्य को पहचानते हैं जिनकी वजह से ऐसे लोगो को सही प्लेटफार्म मिलता है जो सच्चे मन से कार्य कर रहे जो केवल सेवा दे रहे ना कि स्वयं की सेवा कर रहे हैं ऐसे लोगो का आज भी इस दुनिया मे होना हमारे लिए गर्व का विषय है।
The post छत्तीसगढ़ की धरा को सुशोभित करती यशा appeared first on Tejas Today.