देश के अमन-शान्ति के लिये करवाया गया रूद्राभिषेक
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरैयां गांव में देश के अमन-शांति के लिए रुद्राभिषेक का पूजा करवाया गया। इस दौरान शिव भक्तों ने हर्ष से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बता दें कि क्षेत्र के सरैयां गांव में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विजय नारायण तिवारी ने अपने आवास पर देश के अमन-शांति के लिए रुद्राभिषेक का पूजन सम्पन्न कराया। इस दौरान आचार्य अजय पांडेय ने विधि विधान से रुद्राभिषेक का पूजन सम्पन्न कराया। पूजन के बाद शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

श्री तिवारी ने बताया कि यह रुद्राभिषेक पूजन हमने अपने देश व गांव के अमन-शांति के लिए पूजन कराया जिससे हमारे क्षेत्र व गांव में अमन-चैन कायम रहे। इस दौरान विभूति नारायण तिवारी, आदित्य नारायण तिवारी, विजय शंकर राय, ललित नारायण तिवारी, वशिष्ट नारायण तिवारी, सत्येंद्र नारायण तिवारी, पीहू तिवारी, शिवफेर राय आदि उपस्थित रहे।
The post देश के अमन-शान्ति के लिये करवाया गया रूद्राभिषेक appeared first on Tejas Today.