अधिकारी मस्त-जनता त्रस्त, विद्युत कटौती से आम जनमानस हलकान
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में लगातार विद्युत कटौती से क्षेत्रवासी काफी हलकान व परेशान हैं। वहीं किसान धान की रोपाई कर सिचाई के लिए विद्युत न होने से काफी लाचार व परेशान दिख रहे हैं। इन दिनों क्षेत्र में विद्युत कटौती अपने चरम पर है। प्रतिदिन पूरे दिन में महज 4 से 6 घण्टे ही बिजली मिल रही है।

चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी। जब विद्युत विभाग से यह सवाल किया जाता है तो उनका केवल एक ही राग रहता है कि ट्रांसफार्मर बन रहा है जबकि यह महज 1 से 2 दिन का काम है। किसानों व आम जनमानस विद्युत विभाग की लापरवाही से काफी त्रस्त दिख रहा है।
The post अधिकारी मस्त-जनता त्रस्त, विद्युत कटौती से आम जनमानस हलकान appeared first on Tejas Today.