भाग-दौड़ की जिन्दगी में बाइक होना बहुत जरूरीः सुनील यादव
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। तिवारी बजाज एजेंसी गौराबादशाहपुर द्वारा क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रासिंग पर महालोंन मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि शाखा प्रबन्धक स्टेट बैंक गौराबादशाहपुर सुनील यादव, आईसीआईसीआई आजमगढ़ ब्रांच के प्रबन्धक विकास मिश्रा और तिवारी बजाज के एमडी आदर्श तिवारी के हाथों क्षेत्र के दो लोगों लोन पर तुरंत बाइक दी गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि तिवारी बजाज एजेंसी गौराबादशाहपुर की यह बहुत ही नेक पहल है जिसमें 15 मिनट के अंदर लोन कर जरूरतमंद ग्राहक को बाइक दे दी जा रही है।

इस समय किसी के पास समय नहीं है, इसलिए सभी को बाइक होना जरूरी है। तिवारी बजाज एजेंसी के एमडी आदर्श तिवारी ने बताया कि सबके पास पूरा पैसा न होने के कारण बाइक नही ले पाते हैं। क्षेत्रीय जनता की सहूलियत के लिए हम विभिन्न बैंकों के माध्यम से सभी ग्राहकों को 15 मिनट में लोन कर बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर गाड़ी दे रहे हैं जिससे हमारे सभी क्षेत्रीय लोगों के पास बाइक हो जाय। उक्त मेले में रत्नेश तिवारी, राहुल तिवारी, मनोज तिवारी, अजय तिवारी, सचिन, राहुल सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
The post भाग-दौड़ की जिन्दगी में बाइक होना बहुत जरूरीः सुनील यादव appeared first on Tejas Today.