महंत के घर से लाखों की चोरी
विशाल रस्तोगी
रेउसा, सीतापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में दुस्साहसिक चोरों द्वारा एक घर पर धावा बोलते हुए लगभग 11 लाख रुपये की नगदी व 20 लाख रुपये कीमत के आभूषण एवं अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया गया। पीड़ित गृहस्वामी द्वारा घटना की लिखित तहरीर थाना रेउसा में दे दी गई है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोडरी के महंत स्थान के उत्तराधिकारी राकेश मिश्र पुत्र स्व0 संपत मिश्र के घर में बीती 18/19 अगस्त की रात अज्ञात चोर छत पर चढ़कर प्रवेश कर गए और कमरे का ताला तोड़कर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया जिसमें रखे सोने चांदी के लगभग 20 लाख रुपए के आभूषण व 11 लाख रूपये नगदी चोरी कर ले गए।

सुबह जागने पर घरवालों ने देखा कि घर के पीछे के का दरवाजा खुला पड़ा है। साथ ही कमरे का दरवाजा व अलमारी आदि टूटी मिली। आलमारी मे रखे नगद 10 लाख रूपये व लगभग 20 लाख रूपये के जेवरात गायब थे। पीड़ित गृहस्वामी द्वारा घटना कीलिखित तहरीर थाना रेउसा में दे दी गयी है। थानाध्यक्ष रेउसा बीके मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
The post महंत के घर से लाखों की चोरी appeared first on Tejas Today.