धनियामऊ स्वास्थ्य केन्द्र की हुई जांच-पड़ताल, आरोप निकला गलत
विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। बीते 19 अगस्त को एक झूठी अफवाह फैलाई गई कि धनियामऊ स्वास्थ्य केंद्र पर पैसा लेकर वैक्सीन लगाया जा रहा है जिसमें रवि विश्वकर्मा मखदुमपुर ने एक वीडियो वायरल करते हुए यह आरोप लगाया था कि कोई शख्स उससे वैक्सीन के टोकन के नाम पर 100 की राशि मांगी। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में उस शक्स की शिनाख्त की गई तो पता चला कि वह दिनेश हरिजन दक्षिण पट्टी का रहने वाला है। उनके परिवार वालों को बुलाकर पूछताछ की गयी तो स्वीकार किया गया कि उनका लड़का पैसे के लालच में आकर इस तरीके की बात की है।

वहीं दिनेश ने भी स्वीकार किया है कि अपने निजी स्वार्थ के लोभ में यह कदम उठाया हूं। इसमें किसी डाक्टर, स्टाफ आदि का कोई लेना-देना नहीं है, अपितु उन्हें इसकी कोई खबर भी नहीं थी। इस बाबत पत्र प्रतिनिधि ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बक्शा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डा. प्रभात विक्रम सिंह तथा आरोपित की माता कुसुम देवी का बयान लेते हुए समस्त घटना को कवरेज किया। इस मौके पर डा. शिवधार यादव, डा. धर्मेद्र, डा. सुरेंद्र मौर्य, चौकीदार स्टाफ दीपक, डा. प्रभात विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
The post धनियामऊ स्वास्थ्य केन्द्र की हुई जांच-पड़ताल, आरोप निकला गलत appeared first on Tejas Today.