कभी भी गिर सकता है सात टन का ट्रांसफार्मर
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के नेशनल हाईवे से सटकर सिन्हा रोड पर लगा 4 सौ केवीए का ट्रांसफार्मर कभी भी गिर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारी जानमाल का नुकसान होना तय है। उक्त टन वजनी ट्रासफारमर के नीचे का ईटे का प्लेटफार्म पूरी तयह टूट चुका है। प्लेटफार्म के तीन पिलर नाले में है जबकि नाले से सटकर एक तरफ नेशनल हाईवे और दूसरी तरफ भी अति व्यस्त सिन्हा रोड है। ट्रांसफार्मर जब भी गिरेगा तब अपने साथ तार भी साथ लेकर गिरेगा। तारों का सड़क और घरों पर गिरना तय है। इससे होने वाला जानमाल तब और भयावह होगा जब कि चलती लाइन मे यह गिरेगा। अगल बगल की दुकानों मे आग भी लग सकती है।

अगर विद्युत आपूर्ति नहीं भी आ रही होंगी तब भी वजनी तार ऊपर गिरने से पैदल और बाइक सवार और कुछ दूरी तक नेशनल हाईवे के रहगीर और गाड़ियाँ भी चपेट मे आ सकती है। बीते 6 महीनों से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त पड़े प्लेटफार्म की स्थिति बरसात से और बिगड़ गयी, क्योंकि तीन पिलर जो नाले मे बनाये गये हैं, उनमें संभवतः नींव ही नहीं दी गयी है। नाले के ऊपर से जोडाई करके बनाया गया है। सिन्हा रोड के दर्जनो परिवार भयभीत है। लोगों ने स्वतं गिरने से बचाने के लिए ट्रांसफार्मर को ट्रैक्टर ट्राली पर तुरंत शिफ्ट करने की मॉग की है। साथ ही कहा कि कुछ घंटों की बारिश मे ही यह गिर जायेगा। विद्युत विभाग के एसडीओ अमर सिंह पटेल ने बताया कि चबूतरे की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। गिरने से होने वाले भारी नुकसान की बात भी स्वीकार की। सवाल यह है कि तब विभाग क्या किसी और बड़ी घटना के घटित होने का इंतजार कर रहा है।
The post कभी भी गिर सकता है सात टन का ट्रांसफार्मर appeared first on Tejas Today.