मीटर लगाने में गड़बड़ी से आक्रोश
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। बिजली की चोरी रोकने, कटियामारी तथा अवैध कनेक्शन से निजात के लिए लग रहे मीटर में भेदभाव तथा बिजली विभाग में कनेक्शन कराने, कनेक्शन कटाने तथा बिल में छूट दिलाने के लिए बदनाम खास के अलग-अलग तीन मकानों में इलेक्ट्रानिक मीटर न लगने तथा कुछ लोगों को छोड़कर कुछ के यहाँ मीटर लगाने से विभाग के जिम्मेदारों के प्रति लोगों में आक्रोश तथा भारी विरोध शुरू है जबकि शासकीय आदेश एक तरफ से सीरियल में सबके यहाँ मीटर लगाने का है।

बीच में छोड़कर मीटर लगाने पर जेई से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ठेकेदार कर रहा है तो गलत है, आगे से एक तरफ से लगाने के लिए उसे आदेशित किया जायेगा। मामला कटरा गुलाब सिंह के सराय भोपत का।
The post मीटर लगाने में गड़बड़ी से आक्रोश appeared first on Tejas Today.