करेंट लगने से ब्रेड बेचने वाले की हुई मौत
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिला मुख्यालय अंतर्गत पुरानी बाजार स्थित वी-मार्ट शॉपिंग मॉल के बगल में खंभे में करंट आ जाने से विष्णु गुप्ता उर्फ पप्पू (35) पुत्र स्व द्वारिका प्रसाद गुप्ता निवासी जगदीश गंज वैद्य जी का बाड़ा की मौत हो गई। बता दें कि मृतक ब्रेड बेचने का काम साइकिल से किया करता था। गुरुवार की शाम लगभग 9 बजे वह ब्रेड देने के लिए अंडे की दुकान में गया हुआ था, तभी वहीं पर लगे खंभे में करंट आ जाने से वह चिपक गया। इस दौरान लक्ष्मणपुरी निवासी अंडा व्यवसाई मुन्नालाल वर्मा (55) ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। मूसलाधार बारिश होने के बाद लगभग एक घंटे तक वह दोनों जमीन पर मरणासन्न की स्थिति में पड़े रहे। परिजनों ने मुन्नालाल वर्मा को प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया और लोगों ने कोतवाली में सूचना दी।

मौके पर पहुंचे कोतवाल वीरेंद्र त्रिपाठी ने घटना का जायजा लिया। इसके बाद उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई महेश गुप्ता उर्फ छोटू ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर आरोप लगाया है। बता दें कि खंबे में तीन-चार दिन से करंट दौड़ रहा था। इसकी सूचना मोहल्ले वालों ने विद्युत विभाग को दी थी। मृतक के भाई का कहना है कि अगर विद्युत विभाग सचेत हो जाता, तो उसके भाई की मौत न होती। मृतक दो भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
The post करेंट लगने से ब्रेड बेचने वाले की हुई मौत appeared first on Tejas Today.