तीन तलाक मामले में फरार पूर्व मंत्री चौधरी बशीर गिरफ्तार
सोनू सिंह
आगरा। तीन तलाक मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार लंबे समय से पूर्व मंत्री चौधररी बशीर पुलिस को चकमा दे रहे थे। बशीर के खिलाफ उसकी पत्नी नगमा ने थाना मंटोला में तीन तलाक और ताजगंज थाने में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। तीन तलाक के मुकदमे में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र को एडीजे-प्रथम ने निरस्त कर दिया है। सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने निरस्त किया प्रार्थना पत्र मंटोला थाने में तीन तलाक के मुकदमे में फरार चले रहे चौधरी बशीर ने अपने अधिवक्ता रामप्रकाश शर्मा के माध्यम से अदालत में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

इसमें कहा गया है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत उसे झूठा फंसाया जा रहा है। उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 11 अगस्त की तारीख दी थी। इसके बाद 16 अगस्त की तारीख लगी। फिर इस मामले में 18 अगस्त को सुनवाई हुई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राधा कृष्ण गुप्ता ने बताया कि न्यायालय ने मामले के तथ्य और परिस्थितियां और अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को देखते हुए अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। चौधरी बशीर ने 23 जुलाई को दिया था। तीन तलाक चौधरी बशीर की पत्नी नगमा को पता चला कि उसका पति 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से 6वीं शादी कर रहा है। तो वह पति के घर पहुंची और शादी रोकने की कोशिश की। इसके बाद पति चौधरी बशीर ने उसे सबके सामने तीन बार तलाक तलाक कहकर वहां से निकाल दिया। नगमा की शिकायत पर पुलिस ने थाना मंटोला में चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद नगमा ने बशीर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
The post तीन तलाक मामले में फरार पूर्व मंत्री चौधरी बशीर गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.