पूनम जायसवाल चुनी गयीं जेसी वीक चेयरपर्सन
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति की साधारण सभा की बैठक में जेसीआई शक्ति द्वारा आगामी 9 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों के लिए सर्वसम्मति से श्रीमती पूनम जायसवाल को जेसी बन्धन सप्ताह की चेयरपर्सन चुना गया।

इसके बाद अध्यक्षा अनुपमा अग्रहरि ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर संस्थापक/अध्यक्ष संगीता जायसवाल, गीता मुन्नी जायसवाल, रीता जायसवाल, पूजा अग्रहरि, वंदना अग्रहरि, एकता नीलम की उपस्थिति सराहनीय रही। अंत में सचिव कुसुम जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
The post पूनम जायसवाल चुनी गयीं जेसी वीक चेयरपर्सन appeared first on Tejas Today.