Jaunpur News: बेटे की चाकू से गला काटकर हत्या करने वाली आरोपी मां गिरफ्तार
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बशारतपुर गांव में शनिवार को एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। इस वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

उक्त गांव की अनुसूचित जाति की आरती पत्नी वंशराज गौतम ने शाम करीब चार बजे अपने पुत्र शिवा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पड़ोसी गांव उमरपुर में राम लखन के गन्ने के खेत में फेंक दिया। सूत्र बताते हैं कि घरेलू कलह के चलते महिला ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने पुत्र की हत्यारोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर रण विजय सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं।
The post Jaunpur News: बेटे की चाकू से गला काटकर हत्या करने वाली आरोपी मां गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.