Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार विवाहिता की मौत, पति व बेटी घायल
मड़ियाहूं, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। जबकि उसके पति और बेटी घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों ने ट्रक चालक कंडक्टर एवं ट्रक को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सुभाष चंद्र पटेल रविवार की सुबह बाइक से अपनी पत्नी उषा देवी और बेटी तान्या पटेल को बैठाकर अपने ससुराल महंगूपुर राखी बंधवाने जा रहे थे। मातिवर सिंह डिग्री कॉलेज पुराउत्तमपुर सरौना के पास ब्रेकर पर उनकी बाइक लड़खड़ा गई और बाईक पर पीछे बैठी पत्नी उषा देवी बाइक से गिर गई। बाईक के पीछे आ रही ट्रेलर ट्रक ने उषा देवी के सिर पर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद चालक ट्रक ट्रेलर को लेकर भाग रहा था।
ग्रामीणों ने दौड़ा कर चालक एवं खलासी को पकड़ लिया और जमकर मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक एवं खलासी समेत ट्रक को थाने ले गई और मृतक की पति सुभाष चंद पटेल और उनकी बेटी तान्या को एंबुलेंस से इलाज के लिए मड़ियाहूं सीएचसी भेजा है।
The post Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार विवाहिता की मौत, पति व बेटी घायल appeared first on Tejas Today.