Jaunpur News: v-mart से गायब नाबालिग लड़की बरामद, पति-पत्नी गिरफ्तार
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आजमगढ़ जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह में किराए के मकान पर रहते थे। 19 अगस्त को उनकी लड़की किसी आवश्यक कार्य से मोहल्ला जहांगीराबाद बदलापुर पड़ाव पर स्थित v-mart पर गई थी। वहां से उसे राहुल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ग्राम डडूवा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बहला-फुसलाकर उसे गायब कर दिया।

नाबालिक लड़की के पिता द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडे को सौंप दिया। शनिवार शाम के लगभग 4:00 बजे चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि राहुल यादव और उसकी पत्नी सिटी स्टेशन पर मौजूद है और वह नाबालिग लड़की को कहीं ले जाने के फिराक में ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर मौजूद है। चौकी प्रभारी सहयोगी जवानों को साथ में लेकर छापेमारी किया और नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को धारा 363 आईपीसी में चालान न्यायालय भेज दिया है।
The post Jaunpur News: v-mart से गायब नाबालिग लड़की बरामद, पति-पत्नी गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.