Jaunpur News: भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन परम्परागत ढंग से मनाया गया
जौनपुर। भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन रविवार को पूरी परम्परा के साथ मनाया गया। इस बाबत सुबह स्नान-ध्यान के बाद लोगों ने नये परिधान धारण किया। इसके बाद बहनों ने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। साथ ही भाईयों ने बहनों के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प दोहराया। वहीं इस पर्व को लेकर घरों में अच्छे पकवान बनाये गये जिसका सभी ने स्वाद लिया।

इसके पहले दूर-दराज रहने वाले भाई-बहनों को कोरियर के माध्यम से राखी भेजा गया। साथ ही नजदीक रहने वाले भाई-बहन सोमवार को सुबह पहुंच गये। इसको लेकर जहां सड़कों पर आने-जाने वालों की संख्या देखी गयी, वहीं घर पर ही मनाये जाने वाले इस पर्व के बाबत लोग घर पर ही देखे गये। अच्छे मुहूर्त के चलते सुबह से लेकर देर शाम तक राखी बांधने का सिलसिला निरन्तर जारी रहा।
The post Jaunpur News: भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन परम्परागत ढंग से मनाया गया appeared first on Tejas Today.