Jaunpur News: सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो लोग घायल, हालत नाजुक
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क में दो बाइको कि आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

नगर के खुटहन रोड स्थित चकबंदी आफिस के समीप दो बाइको की भिड़ंत में कौडिया गांव निवासी 25 वर्षीय रोशन कुमार पुत्र शाहदुर व 30 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
The post Jaunpur News: सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो लोग घायल, हालत नाजुक appeared first on Tejas Today.