Jaunpur News: अद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर की सीबीआई जांच की मांग
जौनपुर। जिला मुख्यालय पर अपना दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि अपना दल के संस्थापक डा. सोने लाल पटेल के ऊपर 1999 में किए गए प्राणघातक हमले को लेकर अपना दल ने प्रथम क्रांति दिवस पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया। इस दौरान मांग किया गया कि अपना दल के संस्थापक डा. सोने लाल पटेल की विगत 17 अक्टूबर 2009 को हुई हत्या की सीबीआई जांच कराने हुआ।

हत्या से पूर्व 1999 इलाहाबाद के पीडी टण्डन पार्क में प्राण घातक हमले की भी जांच कराया जाय तथा वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल को उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की संलिप्तता के कारण डा. पटेल के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले एवं हत्या की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं हो सकी, इसलिए हम संपूर्ण मामलों की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं। आज जब उनके नाम पर राजनीति करके बहुतेरे लोग केंद्र व राज्य सरकारों में बैठे हैं। उनके नाम का प्रयोग करके राजनीति कर रहे हैं। इस दौरान अनिल पटेल, दीनानाथ सरोज, अरविन्द पटेल, राम सिंगार पटेल, चित बाहल पटेल, श्यामधारी पटेल, भीम सरोज, मिठाई लाल, अमर बहादुर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
The post Jaunpur News: अद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर की सीबीआई जांच की मांग appeared first on Tejas Today.