खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहा पेट्रोल, अधिकारी मौन
अनिल कश्यप
हापुड़। जनपद में खुले में पेट्रोल-डीजल बेचने पर रोक लगाने में जिला प्रशासन हुआ नाकाम। हापुड़ के थाना देहात क्षैत्र के बझीलपुर गांव के पास बने पेट्रोल पंप पर खुलेआम पेट्रोल बाइक सवारों को बेचा जा रहा है। सूत्रों की माने तो करीब तीन माह से पेट्रोल पंप बन्द है। इसके बावजूद भी पेट्रोल पंप संचालक खुले में पेट्रोल धड़ल्ले से बेच रहा है। इससे समय-समय पर विभागीय अफसरों द्वारा किए जाने वाले आकस्मिक निरीक्षणों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस प्रकार के पेट्रोल पंप पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं।

इस प्रकार खुले में पेट्रोल बिक्री से कभी-कभी आगजनी की घटना भी हो सकती है। बता दें कि खुले में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक है। उसके बावजूद भी नियम के मुताबिक खुले में पेट्रोल-डीजल बेचना और उसका भंडारण करना गैर कानूनी है, लेकिन फिर भी पेट्रोल पंप संचालक पंप बन्द होने के बाबजूद खुले में बोतल से पेट्रोल बेच रहा है। वहीं इस संबंध में जब हमारी एआरओ जगन्नाथ राणा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस पेट्रोल पंप को करीब 3 माह पहले कंपनी द्वारा निरस्त कर दिया गया था। यदि इस समय भी वहां पर पेट्रोल बिक रहा है तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
The post खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहा पेट्रोल, अधिकारी मौन appeared first on Tejas Today.