– Advertisement –
वायरल फीवर हुआ जानलेवा, तीन दिन में 8 बच्चों की हुई मौत
आरके धनगर
मथुरा। जनपद में समय मौसमी बुखार वायरल फीवर बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालत बहुत खराब है। झोला छाप डाक्टरों के यहां भारी संख्या में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। शहर में जिला अस्पताल मरीजों से अटा पड़ा है सुबह 7 बजे से ही मरीजों की कतार चिकित्सकों के कक्ष के आगे लगी देखी जा सकती है। फरह के गांव कौंह में वायरल बुखार के रुप में डेंगू ने पैर पसार दिये हैं। आजकल के मौसम में ज्यादातर घरों में बच्चे खांसी, जुकाम, बुखार की चपेट में हैं। मौसम भी लगातार बदल रहा है। मगर गांव कौंह में तीन दिन में कई बच्चों की मौतों से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

आज भी दो और बच्चों ने दम तोड दिया। गांव निवासी हरिशंकर का 9 वर्षीय पुत्र पिंकू और दुलिया की 5 वर्षीय बेटी हनी की आज अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी। इससे पूर्व भी 12 वर्षीय अवनीश, 14 वर्षीय रुचि, 18 वर्षीय रांची, रंजीत आदि की मौते डेंगू के कारण हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी गांवों में वायरल फीवर से बचने की दवाओं का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर घर में रोगियों की जानकारी जुटा रही हैं। कुछ मरीजों का आगरा, फरह, अछनेरा, भरतपुर के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 40 प्रतिशत लोग या तो बीमार है या बीमारी से जूझ रहे हैं। प्रत्येक घर में तीन, चार चारपाई आज भी बिछी हुई हैं। सोमवार गांव में एसडीएम, विधायक पूरन प्रकाश, एसीएसओ, फरह स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर आदि पहुंचे और गांव के हालातों का जायजा लिया। बीमारी की रोकथाम के लिये पूरे गांवों में फाग मशीन से कीटनाशक का छिडकाव, साफ सफाई आदि करायी जा रही है। जिन जिन घरों में बीमार है उनकी डेंगू, मलेरिया और कोविड की जांच की जायेगी। मगर स्थिति अभी भी काफी चिंताजनक बनी हुयी है।
– Advertisement –