वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली अंतर्गत रविवार को रात करीब 9.45 बजे थाना कोतवाली के सुखपाल नगर तिराहे के पास एक्सीडेन्ट हो गया मौके पर पहुचे स्थानीय लोग व डाक्टर ने बताया की मौत हो चुकी है।

स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल बहादुर पटेल 35 वर्ष पुत्र छोटेलाल नि0 उमरी बुर्जग थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ अपनी ससुराल सगरा ढ़लान प्रतापगढ़ से जेठवारा मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे, किसी अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई स्थानी लोग व पुलिस के सहयोग से उनको इलाज हेेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है। लाल बहादुर पटेल के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं एक 10 वर्ष दूसरा 8 वर्ष तीसरा लगभग 5 वर्ष है।
The post वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत appeared first on Tejas Today.