फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन बेचने वाले ठग गिरफ्तार
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। वसीम खान पुत्र शमीम खान निवासी सुइथाकला जनपद जौनपुर की शिकायत पर सफदरगंज पुलिस द्वारा दो ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़ित ने ग्राम बरियारपुर मजरे बघौरा निवासी सत्य नरायन पुत्र छोटेलाल की जमीन खरीदने हेतु भूमि स्वामी के खाता में 48,50,000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से एवं 1,50,000 रुपये नकद दिये थे। रजिस्ट्री हेतु भूमि स्वामी को फोन किये जाने पर उसका नम्बर बंद होने की स्थिति में शक होने पर भूमि स्वामी की फोटो सीसीटीवी से प्राप्त कर पहचान कराने पर उक्त फोटो जायसराम निवासी टेढ़वा पूरब थाना कोठी के रूप में हुई। इस कृत्य में हरीश चन्द्र उर्फ कालिया, विपिन, कम्पनी रिच डाइमण्ड इंडिया लि0 साई प्लाजा के डायरेक्टर एवं सत्यनरायन का सगा भांजा हुकुम व उसका दोस्त दुर्गेश भी शामिल हैं।

जायसराम द्वारा सत्यनरायन का कूटरचित आधार कार्ड बनाकर स्टेट बैंक में खाता खुलवाकर धनराशि को रिच इंडिया कम्पनी लि0 में ट्रांसफर कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कूटरचित अभिलेखों के आधार पर ठगी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज पाण्डेय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से अभियुक्त दुर्गेश पुत्र जैसराम निवासी टेड़वा थाना कोठी व हुकुम सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी मुबारकपुर थाना कोठी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
The post फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन बेचने वाले ठग गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.