Jaunpur News: भैंस व बकरी उठा ले गये चोर
श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। थाना क्षेत्र केराकत के ग्राम पंचायत महुवारी में बीती रात चोरों ने बड़े ही शातिराना ढंग से एक ही घर से एक भैंस व बकरी उठा ले गये। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महुवारी पराऊगंज निवासी कैलाश यादव अपनी भैंस को द्वार पर तथा बकरी को मड़हे में बांधे थे।

सोमवार की रात चोरों ने बड़े ही शातिराना ढंग से उनकी भैंस और बकरी उठा ले गये। परिवार के लोगों को सुबह घटना की जानकारी हुुई। काफी खोजबीन के बाद भी चोरी हुए मवेशियों का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी है।
The post Jaunpur News: भैंस व बकरी उठा ले गये चोर appeared first on Tejas Today.