अकेला बाबा ने काली मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
उत्तराखंड। जनपद जौनपुर महराजगंज ब्लाक के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय (अकेला बाबा) अघोर विद्या माता भद्र काली के उपासक है। पूजा पाठ तान्त्रिक अघोर क्रिया करते है। माँ भद्र काली की पूजा अर्जना करते है। दीन दुखिया की मदत करते है। गरीब कन्याओ की विवाह करवाते है। दान धर्म करते है।

गृह जनपद जौनपुर से चलकर पावन धरती देहरादून पहुंचे। गुरू श्री डा. एस एल शुक्ला ज्योति विद आयु विद संगीत भूषण साहित्याचार्य विद्यावारिधि (पीएचडी) है। जो कि भूतपूर्व थल सेना मे धर्म उन्होंने बताया कि हमारे गुरू थे। जिन्होंने श्री टपकेश्वर महादेव मे माँ भद्र काली की स्थापना किये है और माँ की सेवा मे लीन रहते है। अकेला बाबा हिन्दू रक्षा वाहिनी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष संत प्रकोष्ठ है। इस समय अकेला बाबा जी उत्तराखण्ड के समस्त तीर्थस्थल का भ्रमण कर रहे है वहीं पर उनकी सेवा में पंकज मणि तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए हैं।
The post अकेला बाबा ने काली मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना appeared first on Tejas Today.