– Advertisement –
Jaunpur News: बुढ़िया मंगल पर अजोशी महावीर धाम में उमड़े श्रद्धालु
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अजोशी गांव स्थित पवन महावीर धाम में मंगलवार को पारम्परिक रूप से मनाये जाने वाले बुढ़िया मंगल पर दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जय बजरंगी जय हनुमान संकट मोचन कृपा निधान की स्वर लहरी से धाम का क्षेत्र गुंजायमान हो गया। धाम के प्रधान सेवक पण्डित गोरखनाथ मिश्र की देखरेख में भोर में चार बजे गर्भगृह में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर वेद पाठी विद्वान पुजारियों ने मंगला आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिये मंदिर का पट खोल दिया गया। कतारबद्ध श्रद्धालु अपने इष्ट का दर्शन पूजन कर मन्नते मांगते रहे। पूरा धाम जयकारों से गूंजता रहा।
– Advertisement –
– Advertisement –
– Advertisement –

इस मौके पर सिकरारा थाने की पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ मेला क्षेत्र में चक्रमण करती रही। महिलाओं ने मनौती के लिये कड़ाही चढ़ायी। कर्मकांडी विद्वानों द्वारा सुन्दर कांड, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण का पाठ कर हवन किया गया। लोगों ने मेले में खरीदारी की। इस अवसर पर धाम के पुजारी अरविंद मिश्र, आकाश मिश्र, शुभम मिश्र, राजेश मिश्र, इन्द्रसेन सिंह, त्रिभुवन दास, विजय नाथ, मुरलीधर, इंद्रजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
– Advertisement –