ट्रेन से कटकर होटल व्यवसाई की हुई मौत
अमित चतुर्वेदी
दिबियापुर, औरैया। कस्बा के स्टेशन रोड निवासी होटल व गेस्ट हाउस के संचालक 45 वर्षीय व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह घर में न पाकर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। कुछ लोगों ने थाने व स्टेशन पर भी जानकारी दी जिस पर रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति का शव मोर्चरी में भेजे जाने की बात कही। बाद में मृतक के भतीजे ने चौकी में सूचना दी। घटना की जानकारी नगर में आग की तरह फैल गई तमाम लोग घर पर जमा हो गए और शोक संवेदना व्यक्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के मुहाल स्टेशन रोड निवासी मुकेश कुमार पुत्र सूरज प्रसाद पोरवाल की रेलवे पावर हाउस के निकट अज्ञान ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया जबकि दूसरी ओर मृतक सुबह अपने कमरे में न मिलने पर उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से से काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई जानकारी हाथ नहीं लगी तो लोग स्टेशन और थाने पहुंच गए जानकारी होने पर मृतक के भतीजे जितेंद्र पोरवाल ने जीआरपी पहुचकर शव की शिनाख्त की है। वहीं स्वजनों का कहना है कि 15 दिन पूर्व उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसके बाद ही वह तनाव में रहते थे। देर रात भर अपने कमरे में सो रहे थे रात में अचानक ही कहीं उठकर चले गए सुबह पहले तो यह समझा कि वह नित्य की बात टहलने गए होंगे लेकिन जब काफी देर तक नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई थी मृतक का मोबाइल व चाबी भी कमरे में मौजूद थी। मृतक अपने पीछे अपनी इकलौती बेटी को छोड़ गया है वही मृतक को लेकर कस्बे में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर कई कयास लगा रहे हैं। जीआरपी पुलिस फफूंद का कहना है कि स्टेशन मास्टर कार्यालय से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्पेशल ट्रेन से कट गया है। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
The post ट्रेन से कटकर होटल व्यवसाई की हुई मौत appeared first on Tejas Today.