Jaunpur News: दुकान सजाओ प्रतियोगिता में अखिल बिल्डिंग मैटेरियल ने मारी बाजी
चंदन अग्रहरी
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुरिस गांव स्थित अखिल बिल्डिंग मैटेरियल ने अल्ट्राटेक सीमेंट के जनपद में दुकान सजाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कम्पनी के अधिकारी टीएसएम सुधीर बैनर्जी व टीएसई अभिषेक सिंह ने मंगलवार को अखिल बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर पहुंचकर प्रोपाइटर अखिलेश कुमार अग्रहरि को सम्मानित कर पुरस्कृत राशि प्रदान किया।

कम्पनी के साथ डीलर के रूप में लगातार प्रगति करते रहने के लिये बधाई दिया। वहीं डीलर अखिलेश कुमार अग्रहरि ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान इं. मोहम्मद शाहिद खान, अभिषेक कुमार, शुभम अग्रहरि, कमलेश कुमार, हर्ष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
The post Jaunpur News: दुकान सजाओ प्रतियोगिता में अखिल बिल्डिंग मैटेरियल ने मारी बाजी appeared first on Tejas Today.