सड़क हादसे में बालिका की मौत, तीन घायल
अमित चतुर्वेदी
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जैतापुर के सामने मंगलवार की सुबह बाइक आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार भाई बहन समेत चार लोग घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज ने 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल भाई-बहन एवं बालक को प्राथमिक उपचार के बाद 100 शैय्या अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गये। जानकारी के अनुसार कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा निवासी राम कुमार 27 वर्ष पुत्र मुकेश राजपूत अपनी 25 वर्षीय बहन रागिनी पत्नी उमेश राजपूत निवासी ग्राम बलविंदर पुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात व भांजी जिहान्वी 6 वर्ष, भांजा हिमांशु 4 वर्ष निवासीगण उपरोक्त को मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे छोड़ने बलविंदरपुर बाइक से जा रहा था। जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जैतापुर के सामने पहुंची, उसी समय आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार उपरोक्त भाई-बहन व भांजा-भांजी रोड पर गिरकर घायल हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंचे इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज काली चरण ने घायलों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने जिहान्वी 6 बर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि उपरोक्त भाई बहन को 100 शैय्या युक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भांजा हिमांशु को मामूली चोटें आई। घटना की सूचना पर अजीतमल चंद्रपुरा निवासी परिजन अस्पताल पहुंच गये। बताया जाता है कि रागिनी रक्षाबंधन के त्यौहार पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा अपने मायके भाई को राखी बांधने आई हुई थी और मंगलवार को वह भाई के साथ बच्चों को लेकर अपनी ससुराल बलविंदरपुर जा रही थी।
The post सड़क हादसे में बालिका की मौत, तीन घायल appeared first on Tejas Today.