Jaunpur News: मोबाइल छीनकर उचक्के हुए फरार
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के हुंसेपुर गांव निवासी सुभाष यादव का मोबाइल उचक्के छीन कर फरार हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार सुबास यादव अपनी मोबाइल लेकर अपने ही गांव में चौरा माता मंदिर के पास योगेंद्र के दुकान पर लेट कर पिक्चर देख रहे थे। दुकान बंद थी।

इतने में बाइक सवार दो उचक्के सुभाष के पास पहुंचे एक ने सुबास मोबाइल छीन कर भागा सुभाष ने सोचा कि कोई परिचित ही है जब तक सुभाष कुछ समझ पाते तब तक उचक्का बाइक पर बैठकर फरार हो गया। लोगों ने से पीछा किया। लेकिन बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए। सुभाष ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।
The post Jaunpur News: मोबाइल छीनकर उचक्के हुए फरार appeared first on Tejas Today.