नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा में हुबलाल पुत्र राम मिलन की पत्नी रेशमा ने घर के आंगन में लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर पहुँचे मायके पक्ष ने तहरीर देकर सुसराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मां का कहना है कि हमने 18 जून 2021 को अपनी पुत्री रेशमा का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया था। हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था परन्तु ससुराल पक्ष मोटरसाइकिल देने का दबाव बनाकर रेशमा को प्रताड़ित कर रहा था। इसी के चलते ससुराल पक्ष ने पुत्री की हत्या कर लाश को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दर्शा रहे है। मृतका की मां ने छह लोगों को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
The post नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत appeared first on Tejas Today.