करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
योगेश मिश्र
लालगंज, प्रतापगढ़। विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को लेकर परिजनो मे कोहराम मच गया। नगर के सांगीपुर वार्ड निवासी स्वर्गीय गंगा प्रसाद पाल का पुत्र आशीष पाल उर्फ राममिलन 24 मंगलवार को दोपहर घर की दूसरी मंजिल पर गया था। अचानक मकान के किनारे की दीवार पर वह करंट की चपेट मे आ गया। आशीष उर्फ राममिलन करंट के झटके से नीचे गिर गया। उसके सिर व नाक मे गंभीर चोटें आ गयी। मौके पर ही आशीष की मौत हो गयी। हालांकि परिजन उसे आननफानन मे सीएचसी ले गये। यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशीष अपने पीछे तीन वर्ष का मासूम प्रज्ज्वल तथा पत्नी रूपा को निराश्रित छोड गया है। घटना को लेकर परिजनो मे कोहराम मच गया।

मां शांती तथा भाई बैजनाथ का भी रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के भाई बैजनाथ पाल ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी होते ही प्रभारी कोतवाल कमलेश पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर वार्ड के लोगों की भी मौके पर भीड जमा हो गयी। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व सभासद करूणाशंकर दुबे एवं धीरज दुबे, शेष तिवारी आदि भी मृतक के घर पहुंचे। वहीं घटना पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने भी परिजनो से फोनिक बात कर संवेदना प्रकट की।
The post करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत appeared first on Tejas Today.