Jaunpur News: बापू महाविद्यालय को मिला ग्रीन चैम्पियन अवार्ड
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बापू महाविद्यालय सादात गाजीपुर को शिक्षा मंत्रालय की मान्य संस्थान महात्मा गाँधी नेशनल काउसिंल आफ रूरल एजूकेशन हैदराबाद द्वारा डिस्ट्रीक ग्रीन चैम्पियन अवार्ड सत्र 2020-21 के लिये सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह को बधाई दी।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह को अवार्ड प्रदान किया। बतौर मुख्य अतिथि डा. राकेश कुमार यादव ने जनपद के समस्त महाविद्यालयों को बापू महाविद्यालय की भांति स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरन्तर जागरूक होकर कार्य करने के प्रति बल दिया। प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह ने महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यक्रमों के विस्तृत स्वरूप की जानकारी प्रदान किया।
महाविद्यालय स्वच्छता एक्शन प्लान के संयोजक डा. संतोष कुमार सिंह ने वृक्ष, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन महात्मा गांधी नेशनल काउसिलिंग आफ रूरल एजूकेशन हैदराबाद के उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक डा. किरण चंदेल एवं राजन ने किया। तकनीक सहयोग पूजा ने किया।
The post Jaunpur News: बापू महाविद्यालय को मिला ग्रीन चैम्पियन अवार्ड appeared first on Tejas Today.