भूमि विवाद में हुई मारपीट, 5 महिलाओं सहित 19 लोग घायल

भूमि विवाद में हुई मारपीट, 5 महिलाओं सहित 19 लोग घायल


– Advertisement –

Jaunpur News: भूमि विवाद में हुई मारपीट, 5 महिलाओं सहित 19 लोग घायल

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बेरमांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से 5 महिलाओं सहित 19 लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरमांव निवासी नागेंद्र पुत्र रामयश अपनी भूमि पर बुधवार को मकान निर्माण करवाना शुरू किये। इतने में मोतीलाल आये और निर्माण कार्य रोकने को कहा। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठियां चटकने लगी।

– Advertisement –

– Advertisement –

– Advertisement –

Jaunpur News: 19 people including 5 women injured in land dispute

जिसमें एक पक्ष से 65 वर्षीय मोती लाल, 30 वर्षीय सीता देवी, 62 वर्षीय श्याम लाल, 22 वर्षीय राहुल कुमार, 15 वर्षीय पायल, 40 वर्षीय राजनाथ, 18 वर्षीय बनारसी एवं दूसरे पक्ष से 32 वर्षीय नागेंद्र, 21 वर्षीय सचिन, 16 वर्षीय प्रेम, 38 वर्षीय मंजू देवी, 40 वर्षीय राम कैलाश, 32 वर्षीय नीरज, 35 वर्षीय उग्रसेन, 25 वर्षीय मुन्ना पटेल, 40 वर्षीय राजकुमार, 48 वर्षीय कुसुम, 36 वर्षीय सरोजा व 18 वर्षीय विवेक घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां मोती लाल, श्याम लाल, राजनाथ, बनारसी, नागेंद्र, प्रेम, मंजू, नीरज, उग्रसेन, मुन्ना, राजकुमार, कुसुम की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस संबंध में सतहरिया चौकी प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है। लेखपाल ने पथरगद्दी कर दी है। इसके बाद भी लोग मारपीट कर लिये। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अवैध असलहा संग युवक का तस्वीर फेसबुक पर हुआ वायरल

Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो लोग घायल, हालत नाजुक PIZZA PARADISE STARTED FRESH & HYGIENIC PIZZA & BURGER HOME DELIVERY FOR YOU STARTING WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR Order Now 95191249797, 9670609796 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: President Lal Bahadur solved the problem of Samopur residents for years Everyone is getting upset due to inflation, how will it work? Jaunpur News: 19 people including 5 women injured in land dispute

– Advertisement –

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn