Mumbai News: शिवसेना विधायक ने केंद्रीय मंत्री को बताया कुत्ता
महाराष्ट्र। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना के एक विधायक ने अब केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया है। शिवसेना के विधायक संतोष बांगड़ ने केंद्रीय मंत्री को अपशब्द कहते हुए कहा कि वो एक दिन अपनी ही पार्टी को काट लेंगे। राज्य के हिंगोली जिले के कलमनूरी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने मंगलवार को अपने गृह जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘नारायण राणे ने इंसान नहीं हैं। वो कुत्ता हैं। वो पग प्रजाति के हैं। कोंकण और मुंबई के लोगों ने उनका तिरस्कार कर दिया था। अब बेईमान जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें दूसरे पर हमला करने के लिए छोड़ दिया है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी को इनसे बचना चाहिए क्योंकि वो एक दिन आपको ही काट लेंगे। वो किसी से ताल्लुक नहीं रखते हैं। फिर वो आपके कैसे हो सकते हैं।’

संतोष बांगड़ शिवसेना के हुगली जिला अध्यक्ष भी हैं। संतोष बांगड़ ने आगे कहा कि ‘अगर आप सूरज पर थूकते हैं तो भी वो वहां नहीं पहुंच सकता है। सूरज को दोनों हाथों से ढका नहीं जा सका। दुनिया ने देखा है कि हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सबसे अच्छे हैं।’ संतोष बांगड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान राणे को ललकारते हुए कहा कि वो अपनी सुरक्षा हटाएं और उनका सामना करें। उन्होंने कहा कि ‘हमारे अंदर इतनी ताकत है कि हम आपको घर में आकर आपको मार सकते हैं। आप अपनी पुलिस सुरक्षा हटा कर देखिए, मैं संतोष बांगड़, एक शिवसेना कार्यकर्ता अकेला आऊंगा और अगर मैं आपकी हिम्मत को मिटा नहीं पाया तो मैं अपना नाम दोबारा कभी नहीं लूंगा।’
बता दें कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) को स्वतंत्रता का साल मालूम नहीं है। वह अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता के साल के बारे में पूछने के लिए पीछे घूम गए। अगर मैं वहां होता, तो उनको (उद्धव को) एक जोरदार चांटा मारता।’ नारायण राणे के इस बयान के बाद शिवसैनिकों ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था।
The post Mumbai News: शिवसेना विधायक ने केंद्रीय मंत्री को बताया कुत्ता appeared first on Tejas Today.