Jaunpur News: बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से लूटे आभूषण
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से लाखों आभूषण लूटकर फरार हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार निवासी अभिषेक का राधे ज्वेलर्स के नाम से फत्तूपुर बाजार में दुकान है। अभिषेक मंगलवार की शाम दुकान बंद करके अपने घर त्रिलोचन बाजार आ रहे थे।

जैसे ही चकविसाँव गाँव के समीप बिलारी बाग रामपुर सोइरी रोड के पास पहुंचे तभी बाइक सवार दो व्यक्ति ने रोक लिया और गाड़ी की चाभी, मोबाइल तथा जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। अभिषेक ने बताया कि बैग में लगभग 3 किलो चांदी व 50 ग्राम सोने के जेवरात रखे हुए थे। घटना की सूचना पर एएसपी सिटी संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोडी मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल किया। अभिषेक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
The post Jaunpur News: बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से लूटे आभूषण appeared first on Tejas Today.