Jaunpur News: युवती की तालाब में मिली लाश, फैली सनसनी
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के छबीलेपुर तरहटी गांव में बुधवार की सुबह तालाब में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छबीलेपुर तरहठी निवासी शिवचरण यादव की 18 वर्षीय पुत्री मोनिका यादव इंटरमीडिएट इसी वर्ष उत्तीर्ण की थी। विगत 2 दिन पूर्व रविवार की शाम से गायब हो गयी। वह दो दिन तक वापस नहीं आयी तो मंगलवार को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। किसी ने बताया तुम्हारी बेटी बीबीपुर के पास है तत्काल परिजन गये और देर शाम घर लाये। रात्रि में भोजन करने के बाद सो गये। इसी बीच मोनिका घर से फिर गायब हो गयी। बुधवार की सुबह एक तालाब में उसकी लाश उतराई मिली।

परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, ब्रिज बिहारी सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।
The post Jaunpur News: युवती की तालाब में मिली लाश, फैली सनसनी appeared first on Tejas Today.