छात्र आंदोलन को मिली आंशिक सफलता, प्रक्रिया स्थगित
जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। सेंट्रल हिन्दू स्कूल में प्रवेश पाने के लिसे बच्चों में खासा उत्साह रहता है। बता दें कि एडमिनिस्ट्रेशन हर साल एलकेजी, यूकेजी, क्लास 1, 6, 9 और 11 के लिये आवेदन मांगता है। हर साल 1 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त भी होते हैं। प्रवेश परीक्षा परम्परा रही है, जिसके लिये बच्चे बहुत तैयारी भी करते हैं। सीएचएस में प्रवेश को स्वर्णिम भविष्य की चाबी माना जाता है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल प्रवेश परीक्षा नहीं हो सकी तो क्लास 1, 6 और 9 के लिये ई-लॉटरी निकली। वहीं कक्षा 11 के लिये कक्षा 10 के मार्क्स को आधार बनाया गया।

इस बार भी प्रक्रिया को यथावत रखा गया है। इसी ई-लॉटरी व्यवस्था का विरोध विश्वविद्यालय के छात्र कर रहे हैं और प्रवेश परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। दरअसल छात्रों, अभ्यर्थियों और अभिभावकों का आरोप है कि प्रक्रिया अपारदर्शी और गैर न्यायसंगत है। बीते 25 अगस्त को लॉटरी होनी थी। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव अजीत यादव के नेतृत्व में छात्रों ने लॉटरी का बहिष्कार किया और प्रक्रिया रुकवा दी। कुलसचिव को लेटर दिया गया है। कुलसचिव ने कमेटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अभी के लिये सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। इससे अभ्यर्थियों में उत्साह है।
The post छात्र आंदोलन को मिली आंशिक सफलता, प्रक्रिया स्थगित appeared first on Tejas Today.