Jaunpur News: 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 27 सहायिका के जमा हुए फार्म

Jaunpur News: 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 27 सहायिका के जमा हुए फार्म


Jaunpur News: 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 27 सहायिका के जमा हुए फार्म

बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गांव में रिक्त चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के पदों को शासन द्वारा भरने के लिये विज्ञप्तिनुसार मंगलवार को 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 27 सहायिका के फार्म जमा हुए। उक्त जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता ने दी।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के आठ तथा सहायिका के कुल 13 पदों के भरने के लिये ऑनलाइन आवेदन विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों से मंगाये गये थे। उसी अनुसार रिक्त स्थान वाले पदों पर आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं।

Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants

उन्होंने अभ्यर्थियों को सूचित किया कि ऐसी आवेदिका जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर ऑन लाइन आवेदन कर चुकी हैं, वे सभी लोग अपने विकास खण्ड सभागार में 25 से 28 अगस्त 2021 तक अपने ऑनलाइन आवेदन की प्रति के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकपत्र एवं आय, जाति, निवास, तथा अन्य समस्त प्रमाण-पत्र/दावों की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर सत्यापन सुनिश्चित करायें।

अवैध असलहा संग युवक का तस्वीर फेसबुक पर हुआ वायरल Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat PIZZA PARADISE STARTED FRESH & HYGIENIC PIZZA & BURGER HOME DELIVERY FOR YOU STARTING WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR Order Now 95191249797, 9670609796 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: 19 people including 5 women injured in land dispute Jaunpur News: बच्चों के विवाद में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर Jaunpur News: President Lal Bahadur solved the problem of Samopur residents for years Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants

The post Jaunpur News: 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 27 सहायिका के जमा हुए फार्म appeared first on Tejas Today.



Source link

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn