Jaunpur News: 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 27 सहायिका के जमा हुए फार्म
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गांव में रिक्त चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के पदों को शासन द्वारा भरने के लिये विज्ञप्तिनुसार मंगलवार को 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 27 सहायिका के फार्म जमा हुए। उक्त जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता ने दी।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के आठ तथा सहायिका के कुल 13 पदों के भरने के लिये ऑनलाइन आवेदन विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों से मंगाये गये थे। उसी अनुसार रिक्त स्थान वाले पदों पर आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं।

उन्होंने अभ्यर्थियों को सूचित किया कि ऐसी आवेदिका जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर ऑन लाइन आवेदन कर चुकी हैं, वे सभी लोग अपने विकास खण्ड सभागार में 25 से 28 अगस्त 2021 तक अपने ऑनलाइन आवेदन की प्रति के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकपत्र एवं आय, जाति, निवास, तथा अन्य समस्त प्रमाण-पत्र/दावों की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर सत्यापन सुनिश्चित करायें।
The post Jaunpur News: 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 27 सहायिका के जमा हुए फार्म appeared first on Tejas Today.