Jaunpur News: बच्चों के विवाद में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर
चंदन अग्रहरी
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एराकियाना मोहल्ले में बुधवार की देर शाम बच्चों को लेकर हुए विवाद में युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिये राजकीय पुरूष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी मो. सलीम (18) पुत्र साबान बुधवार की देर शाम दो बच्चों के विवाद में बीच बचाव कर रहा था। इसी बीच एक दुकानदार पहुंचा और सलीम को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल करते हुए भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिये पुरूष चिकित्सालय लाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजन द्वारा तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
The post Jaunpur News: बच्चों के विवाद में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर appeared first on Tejas Today.