Jaunpur News: रास्ते के विवाद को चौकी प्रभारी ने किया निस्तारित
दिलीप कुमार
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा महुआरी में चल रहे रास्ते के विवाद को चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने निस्तारित करा दिया।
जानकारी के अनुसार नंदलाल एडवोकेट एवं बंसराज के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया जिससे विपक्षी ने आने-जाने वाले मार्ग को बांस बल्ली लगाकर अवरूद्ध कर दिया जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार एवं हेड कांस्टेबल लल्लन सिंह, सियाराम यादव, हरेंद्र मौके पर पहुंचे और बांस बल्ली को हटवा दिया।

चौकी प्रभारी ने शुक्रवार की सुबह बुलाकर ग्राम प्रधान भानु प्रताप यादव की उपस्थिति में दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उक्त मार्ग पर ईट खड़ंजा निर्माण करवा दिया जायेगा। वहीं कौशलेंद्र कुमार, श्यामधनी यादव, अवकाश यादव, सेवालाल यादव, खांझाटी राम, नरसिंह यादव, बेचू यादव आदि ने चौकी प्रभारी के इस कार्य की सराहना किया।
The post Jaunpur News: रास्ते के विवाद को चौकी प्रभारी ने किया निस्तारित appeared first on Tejas Today.