Jaunpur News: सर्वे कार्यों में लगाये जायेंगे आरपीएल के प्रशिक्षणार्थीः प्रेम नारायण
जौनपुर। सीएससी द्वारा संचालित तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण में सफल हुए प्रशिक्षणार्थी सर्वेक्षण के कार्यों को बखूबी निभाते हैं। उक्त बातें सीएससी के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने शुक्रवार को मियांपुर स्थित सीएससी अकेडमी साइबर इंस्टिट्यूट पर आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सीएससी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश की सेवाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है। आज जो सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया है इन्हें भविष्य में सीएससी के विभिन्न सर्वे कार्यक्रम में भी अवसर दिया जायेगा। साइबर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि संस्थान पर सीएससी अकेडमी के विभिन्न प्रकार के ट्रेंनिग कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस दौरान सफल प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफार्म व प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर मंगल चौहान, अनुज पटेल, करिश्मा, मनीषा, आँचल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव पाठक व धन्यवाद ज्ञापन मंगल ने दिया।
The post Jaunpur News: सर्वे कार्यों में लगाये जायेंगे आरपीएल के प्रशिक्षणार्थीः प्रेम नारायण appeared first on Tejas Today.