Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर गेट के सामने गुरुवार को सिटी बस की चपेट में आने से कालेज से घर जा रही साइकिल सवार एक 17 वर्षीय छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई और प्रधानपुर गांव के समीप हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराकर 70 वर्षीय बृद्ध घायल हो गया। निधि सिंह पुत्री संतोष सिंह निवासी छतारी रामरूप सर्वोदय इंटर कालेज भवनाथपुर से पढ़ कर साइकिल से घर जा रही थी।

त्रिलोचन महादेव मंदिर के गेट के सामने पहुची थी तभी वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही सिटी बस ने पीछे से छात्रा को टक्कर मार दिया।टक्कर से छात्रा बस के नीचे चली गई। टायर के दबाव से गम्भीर रूप से घायल हो गई।जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से सीएचसी भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार प्रधानपुर गांव के समीप खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर बाइक सवार मनीराम 70 वर्ष निवासी बाकराबाद गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने सीएचसी रेहटी भेजा।जहा से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
The post Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल appeared first on Tejas Today.