Jaunpur News: वरुणा एक्सप्रेस को चलवाए जाने के लिए विधायक ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की सिफारिश
बदलापुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर वाराणसी से लखनऊ-कानपुर तक जाने वाली वरुणा एक्स्प्रेस पुनः चलवाए जाने के लिए विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर सिफारिश किया है। कोरोना संक्रमण के पहले चरण में 23 मार्च वर्ष 2020 से बंद पड़ी वाराणसी से चलकर जौनपुर सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन आज तक ना चल पाए जाने के कारण पूर्वांचल के यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवियों तथा यात्रियों की प्रबल मांग के बावजूद भी रेलवे बोर्ड द्वारा वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन चलवाए जाने के प्रकरण में आज तक लापरवाही बरती जा रही है। यह ट्रेन वाराणसी से जलालगंज, जौनपुर रेलवे स्टेशन, श्री कृष्णनगर, लम्भुआ,सुल्तानपुर के बाद लखनऊ और कानपुर तक जाती है। वाराणसी जौनपुर सुल्तानपुर जनपद के लोगों के लिए सुगम आवागमन के लिए यह ट्रेन लाभ प्रद रही है। भारी आय देने वाली यह ट्रेन न चलने से लोगों का आवागमन प्रभावित है।
विशेषकर व्यापारियों के लिए जो वाराणसी से कानपुर, कानपुर से वाराणसी तक अपने माल की डिलीवरी करते हैं। उनके लिए भी समस्या गहराई हुई है। ऐसी गंभीर समस्या को देखते हुए बदलापुर के विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने भारत सरकार के रेल मंत्री सहित रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर वरुणा एक्सप्रेस के पुनः चलवाए जाने की मांग की है। विधायक ने भेजे गए पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वरुणा एक्सप्रेस चलने से पूर्वांचल के जनपदों के लोगों का आवागमन सुचारू ढंग से संचालित हो सकेगा।
The post Jaunpur News: वरुणा एक्सप्रेस को चलवाए जाने के लिए विधायक ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की सिफारिश appeared first on Tejas Today.