Jaunpur News: त्वरित निस्तारण के लिये जज व अधिवक्ता की पीठ का हुआ गठन
तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों के निस्तारण के लिये जनपद में जज व अधिवक्ता की पीठ का गठन किया है। मोटर दुर्घटना क्लेम के मुकदमों के निस्तारण के लिये अपर जिला जज अशोक कुमार यादव व अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, पारिवारिक वादों के निस्तारण के लिये न्यायाधीश अली रजा व अधिवक्ता राजेंद्र यादव, सत्र न्यायालय के मुकदमों के लिये अपर जिला जज अंजनी कुमार सिंह व अधिवक्ता मंजू शास्त्री, मजिस्ट्रेट न्यायालयों के मुकदमों के लिये सीजेएम विकास व अधिवक्ता अवधेश पांडेय, सिविल मामलों के निस्तारण के लिये जज प्रमोद कुमार वर्मा व अधिवक्ता देवेंद्र कुमार यादव की पीठ का गठन किया गया है।

जनपद न्यायाधीश ने कहा कि लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण व वादकारियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिये यह व्यवस्था मील का पत्थर साबित होगी। ट्रिब्यूनल जज मनोज कुमार सिंह गौतम ने कहा कि विलंबित न्याय न्याय न मिलने के समान होता है एक्सीडेंट क्लेम से जुड़े मुकदमे संक्षिप्त विचारण वाले होते हैं। अगर समय पर जवाबदेही लग जाए तथा पुलिस चार्जशीट कोर्ट में भेज दे तो साल डेढ़ साल में मुकदमों का निस्तारण हो जायेगा।
The post Jaunpur News: त्वरित निस्तारण के लिये जज व अधिवक्ता की पीठ का हुआ गठन appeared first on Tejas Today.